विश्व चैंपियनशिप : गुकेश नें बनाई बढ़त और फिर डिंग की वापसी
10/12/2024 -फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का मैच किसी दिशा में जा रहा है अब यह कहना संभव नहीं है , पिछले दो मुकाबलों के परिणामों में सभी शतरंज पंडितो के आकलन को गलत साबित करते हुए एक ऐसी स्थिति बना दी है की यहाँ से विश्व चैंपियनशिप कोई भी जीत सकता है , 11वें राउंड में गुकेश नें एक ऐसा मुक़ाबला जीता जिसमें उन्होने वाकई कमाल की शतरंज खेली ओर डिंग को दबाव में लाकर आखिरकार तोड़ दिया और 1 अंक की साफ बढ़त बना ली जबकि सिर्फ तीन राउंड बाकी थे ऐसा लगा की अब डिंग के लिए वापसी असंभव होगी पर पिछले विश्व चैंपियनशिप के 12वें राउंड में जीत कर वापसी करने वाले डिंग नें इस बार भी यह इतिहासिक कारनामा कर दिखाया और जीत दर्ज करके स्कोर बराबर कर दिया । अब जबकि एक दिन के विश्राम के बाद अंतिम दो मुक़ाबले होने वाले है कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल है , क्या गुकेश के अंदर इस हार से वह चैम्पियन बाहर आएगा जो गुकेश को विश्व विजेता बनाएगा ? हमारी शुभकामनाए गुकेश के साथ है । पढे यह लेख Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova