
सनवे सिट्जस R7 : शानदार जीत से अभिमन्यु सयुंक्त बढ़त पर
21/12/2021 -सनवे सिट्जस शतरंज फेस्टिवल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और अब सिर्फ अंतिम तीन राउंड ओर खेले जाने है और ऐसे मे भारत के अभिमन्यु पौराणिक अब मोर्चा सम्हालते नजर आ रहे है ,अर्जुन नें सातवे राउंड मे यूएसए के उभरते ग्रांड मास्टर नीमन हंस मोके को किंग्स इंडियन डिफेंस की बाजी मे काले मोहरो से आक्रामक अंदाज मे पराजित करते हुए तीन अन्य खिलाड़ियों उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव , बुल्गारिया के इवान चेपरिनोव और जर्मनी के कोल्लार्स दिमित्रीज के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । सिट्जस स्पेन से इस लेख के साथ देखे सिट्जस इंटरनेशनल मे लगी प्रसिद्ध फोटोग्राफर डेविड जादा की प्रदर्शनी और कैसा है यहाँ का खेल विश्लेषण कक्ष !