
वेसली सो बने दूसरी बार बने यूएसए शतरंज चैम्पियन
31/10/2020 -अमेरिका के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी और विश्व के नंबर 9 शतरंज खिलाड़ी वेसली सो नें अपने खेल जीवन मे दूसरी बार राष्ट्रीय चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर लिया है । बड़ी बात यह है की इस प्रतियोगिता के सम्पन्न होने के साथ ही सयुंक्त राज्य अमेरिका मतलब यूएसए पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपनी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के इस ऑनलाइन संस्कारण को आधिकारिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्वीकार किया है । मतलब ये की इससे पहले हुई सभी ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट की श्रेणी मे ही शामिल समझी जाएगी । वैसे आपको बता दे की यह 64 खानो के खेल मे टूर्नामेंट फॉर्मेट मे यूएसए की 64 वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप थी और यह विडम्बना ही है की यह टूर्नामेंट ऑनलाइन खेलना पड़ा । पढे यह लेख