
अनूप देशमुख सर की क्लास हर रविवार 8 बजे
28/09/2020 -भारतीय शतरंज जगत मे इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख का नाम ना सिर्फ एक दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है बल्कि एक प्रशिक्षक के तौर पर उनका नाम और बड़ा हो जाता है और हो भी क्यूँ ना उनके सिखाने का अंदाज उनकी खिलाड़ियों की मदद करने की सोच और उनके शिष्य रहे भारत के कई बड़े खिलाड़ी और उनके द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियां भी इसे साबित करती है । भारतीय टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , कॉमनवैल्थ मैन के नाम से पहचान रखने वाले ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता या ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े उनसे प्रशिक्षण ले चुके खिलाड़ियों की सूची लंबी है । खैर आपके लिए यह लेख इसीलिए की अनूप सर हर रविवार हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगा रहे है चेस स्कूल और आप भी इसका बन सकते है हिस्सा ! पढे यह लेख