
विश्व चैंपियनशिप : R3: हार के बाद डिंग सम्हले डिंग , ड्रॉ रहा मुक़ाबला
12/04/2023 -कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के तीसरे राउंड में आज माहौल सावधानी से भरा हुआ था एक और जहां पिछला मैच बुरी तरह से हार चुके चीन के डिंग लीरेन के सामने हार के बाद ना सिर्फ सुरक्षित वापसी का दबाव था बल्कि खुद को कमजोर ना पड़ने देने की चुनौती भी तो दूसरी ओर एक अंक की बढ़त को लेकर खेल रहे रूस के नेपोमनिशी को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए अपना सकारात्मक नजरिया बनाए रखना था और परिणाम एक शांतिपूर्ण ड्रॉ के तौर पर सामने आया । तो तीन राउंड के बाद फिलहाल नेपोमनिशी 2-1 से आगे चल रहे है। पढे यह लेख .... Photo : Stev Bonhage