
वेदान्त भारद्वाज नें जीता द्वितीय खेलो चैस इंडिया रैपिड का खिताब
20/03/2023 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्पन्न हुए द्वितीय खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का खिताब भोपाल के ही 21 वर्षीय खिलाड़ी वेदान्त भारद्वाज नें अपने नाम कर लिया , वेदान्त नें सात राउंड में एक ड्रॉ और जीत के साथ 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 19 मार्च को भोपाल में किया गया था । चेसबेस इंडिया के दौरान "खेलो चैस इंडिया श्रंखला " के अंतर्गत यह भोपाल में चौंथा आयोजन था इसके पहले दिसंबर में एक सेमिनार , जनवरी में रैपिड टूर्नामेंट और मार्च की शुरुआत में एक ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है । इस बार चेसबेस इंडिया कैंप के भी सभी प्रतिभागियों नें इस टूर्नामेंट में भाग लिया और पुरुष्कार जीते । प्रतियोगिता में 6 अंक बनाकर नितिन रघुवंशी दूसरे तो प्रतीक चांदवानी तीसरे स्थान पर रहे । खेलो चैस तृतीय रैपिड टूर्नामेंट अब जून माह में आयोजित किया जाएगा । पढे यह लेख