
टाटा स्टील रैपिड D 2 : निहाल ने किया कमाल
30/11/2022 -टाटा स्टील रैपिड का दूसरा दिन भारत के युवा ग्रांडमास्टर निहाल सरीन के नाम रहा , निहाल नें दूसरे दिन दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 2.5 अंक बनाते हुए कुल 4.5 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है । निहाल नें दूसरे दिन भारत के ही डी गुकेश और सेथुरमन एसपी को मात दी तो यूएसए के दिग्गज वेसली सो को ड्रॉ पर रोका । हालांकि भारत के अर्जुन एरिगासी नें भी सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव को मात दी तो वेसली से अंक बांटते हुए 3.5 अंको के साथ ममेद्यारोव संग सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । भारत के गुकेश डी और विदित गुजराती, यूएसए के हिकारु नाकामुरा और ईरान के परहम मघसूदलू के साथ 3 अंक बनाकर अभी भी दौड़ मे बने हुए है । महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें आज लगातार 3 बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और 4.5 अंको के साथ अपनी बढ़त तो बनाए रखी है पर भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली समेत दो अन्य खिलाड़ी 4 अंको पर है के और अभी भी खिताब जीत सकती है । पढे यह लेख .. Photo 📸 @LennartOotes