
बालदिवस की बधाई बच्चो ! मिलो चैस पा से !
14/11/2022 -बाल दिवस की बधाई बच्चो ! और आज इस खास मौके पर आपसे मिलने आए है "चैस पा " जो आपको लेकर जाएँगे शतरंज की अनोखी दुनिया में जो इंतजार कर रही है आप सभी का ! दोस्तो अगर आप आपके घर या किसी करीबी बच्चे को शतरंज सिखाने के लिए किसी किताब को खोज रहे थे तो वह किताब आपके सामने है , अमृता मोकल ,सागर शाह ,केतकी कुलकर्णी की कड़ी मेहनत के फल स्वरूप "चैस पा इन चैस एडवेंचर पार्क " किताब को सबसे सामने लेकर आए है ,यह खिताब बेहद छोटी उम्र के बच्चो को भी खेल कि बारीकियाँ समझाने का काम करेगी वह भी खेल खेल में ! तो आप इस खिताब को आज ही ऑर्डर कर सकते है ! पढे यह लेख और जाने इस खिताब कि रोचक यात्रा को !