
भोपाल में होगा "एमपी मास्टर्स शतरंज फ़ैस्टिवल "
09/11/2021 -क्या आपने कभी सोचा है की शतरंज को कोई ऐसा मुक़ाबला हो जिसमें खिलाड़ी मैच के बाद हिन्दी भाषा मे खेल की बारीकियाँ साझा करे ताकि खेल से जुडने वाला हर नया खिलाड़ी और प्रशंसक शतरंज को और बेहतर समझ सके , वैसे दुनिया भर के बड़े शतरंज मुक़ाबले और विश्लेषण आप चेसबेस इंडिया पर लगातार देखते रहते है पर इस बार हिन्दी चेसबेस इंडिया जुड़ा है एक ऐसे फीडे रेटेड शतरंज फेस्टिवल से जिसमें राउंड रॉबिन आधार पर शतरंज के तीनों अधिकृत फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ को शामिल किया गया है । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे 22 से 26 नवंबर के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट को दुनिया के बड़े ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की तर्ज पर खेला जा रहा है । प्रतियोगिता मे कुल 8 खिलाड़ियों को शामिल किया जाना है जिसमें अब तक 7 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो चुके है पढे यह लेख ।