
फीडे ग्रांड स्विस 2021: आखिरकार हुआ शुभारंभ
27/10/2021 -कोविड के चलते कई दिनो तक अनिश्चिता और कई खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद आखिरकार फीडे ग्रांड स्विस टूर्नामेंट की शुरुआत हो ही गयी , कल शाम फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच की उपस्थिती मे प्रतियोगिता का उदघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । रीगा मे बढ़ते कोविड के मामलो की वजह से लगे सख्त लॉकडाउन के बाद भी वहाँ की सरकार नें इस आयोजन की सशर्त अनुमति दी है । भारत से विदित गुजराती के टूर्नामेंट से हटने के बाद अब पेंटाला हरिकृष्णा प्रमुख पुरुष खिलाड़ी होंगे जबकि महिला वर्ग मे हरिका द्रोणावल्ली कड़ी चुनौती पेश करेंगी ।पुरुष वर्ग मे 37 देशो के 108 खिलाड़ी खेल रहे जिसमें रूस (22) के बाद भारत से सर्वाधिक 10 खिलाड़ी प्रवेश पाने मे सफल रहे है । महिला वर्ग मे 23 देशो की 50 खिलाड़ियों मे रूस (10 ) खिलाड़ियों के बाद भारत और जॉर्जिया 5 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ा दल होंगे । पढे यह लेख