
मेगनस कार्लसन बन ही गए चैम्पियन चैस टूर विजेता
07/10/2021 -आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें ही चैम्पियन चैस टूर का फाइनल जीत लिया । अंतिम राउंड मे वेसली सो को हराकर खिताब का समापन करना कार्लसन के लिए इस बार इसीलिए ज्यादा खास रही क्यूंकी इस टूर की शुरुआत के पहले 4 संस्करण मे वह खासे परेशानी मे नजर आए थे और कोई भी खिताब नहीं जीत सके थे बल्कि स्किलिंग ओपन और ओपेरा रैपिड मे उन्हे वेसली सो के हाथो ही पराजय का सामना करना पड़ा था । खुद कार्लसन नें जीत के बाद कहा "वेसली के खिलाफ जीत से टूर्नामेंट का समापन करना बेहद खास है " । पिछले साल कोविड के बाद कार्लसन के प्रयासो से शुरू हुआ चैम्पियन चैस टूर दर्शको का भरपूर प्यार पाने मे कामयाब रहा है और इस ऑनलाइन टूर्नामेंट को भविष्य मे भी आप यूं ही देखते रहेंगे । पढे यह लेख