
ऑनलाइन ओलंपियाड :टूटा सपना : यूएसए से हारा भारत : कांस्य पदक से करना होगा संतोष
15/09/2021 -2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम इस बार अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है और सेमी फाइनल मे टीम को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम से हार का सामना करना पड़ा है । बड़ी बात यह रही की सेमी फाइनल मे पहले से ही फेवरेट मानी जा रही भारतीय टीम को यह हार पहला राउंड 5-1 से जीतने के बाद मिली । अपने शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दूसरे राउंड में यूएसए की टीम नें पलटवार करते 4-2 से आश्चर्यजनक वापसी की और इसके बाद टाईब्रेक में उन्होने भारत को एकतरफा अंदाज में 4.5-1.5 से मात देते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया जहां चीन को मात देकर रूस पहले ही स्थान बना चुका है । पढे यह लेख