
सिंकिफील्ड कप R 6&7 - मैक्सिम निकले सबसे आगे
25/08/2021 -फ्रांस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी मैक्सिम लाग्रेव एक बार फिर विश्व टॉप 10 के अंदर जगह बनाने के बेहद करीब पहुँच गए है । ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे यूएसए के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को मात्र 26 चालों मे पराजित करते हुए मैक्सिम नें प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत से 2762 अंको के साथ वह लाइव रेटिंग मे दसवे स्थान पर काबिज तैमूर रद्जाबोव से 1 अंक पीछे रह गए है । खैर अब जब प्रतियोगिता मे सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे वेसली सो , लेनियर डोमिंगेज और फैबियानों करूआना क्या मैक्सिम को पीछे छोड़ पाएंगे । पढे यह लेख