
विश्व कप फिर बना कार्लसन का ख्वाब ,डूड़ा ने दी मात
03/08/2021 -विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है,आज खेले गए सेमी फाइनल के टाईब्रेक मुकाबले में पोलैंड के यान डूड़ा नें उन्हे मात देते हुए फाइनल में स्थान बना लिया है । दो टाईब्रेक मुक़ाबले में पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन एंडगेम में लगातार गलतियों के चलते मैच हार गए । इस जीत से ना सिर्फ यान डूड़ा के पास अपना पहला विश्व कप जीतने का मौका है बल्कि उन्होने 2022 के फीडे कैंडीडेट के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है । कार्लसन को अब तीसरे स्थान के लिए रूस के फेडोसीव से मुक़ाबला खेलना होगा । वैसे आपको बता दे की शतरंज में विश्व चैंपियनशिप ही विश्व विजेता तय करती है जबकि विश्व कप तीसरा सबसे बड़ा खिताब है । पढे यह लेख