
नो केसलिंग शतरंज में आनंद नें क्रामनिक को हराया
15/07/2021 -"शह और मात " के खेल शतरंज में राजा की सुरक्षा को सर्वोपरि माना गया है और ऐसे मे किलेबंदी का महत्व सबसे ज्यादा होता है पर अगर आपसे किलेबंदी का नियम वापस ले लिया जाये तो खेल बेहद ही चुनौतीपूर्ण बन जाता है । दरअसल ऐसा एक मुक़ाबला जर्मनी के डोर्टमंड में खेला जा रहा है जिसमें दो पूर्व विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक आपस में चार क्लासिकल मुकाबलों की सीरीज खेल रहे है । कल इस नो केसलिंग शतरंज का पहला मुक़ाबला खेला गया जिसमें इस समय बेहतरीन लय में नजर आ रहे विश्वनाथन आनंद नें एक शानदार जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त कायम कर ली है । इस टूर्नामेंट की सफलता आने वाले समय में शतरंज के खेल में कुछ बड़े परिवर्तन का कारण बन सकती है । पढे यह लेख और देखे लाइव विश्लेषण का विडियो