
गोल्डमनी रैपिड QF: अरोनियन नें मैच,अर्जुन ने दिल जीता
01/07/2021 -एशियन गोल्डमनी रैपिड टूर्नामेंट मे बुधवार रात रोमांचक मुकाबलों के अंत के साथ अंतिम चार खिलाड़ियों ने नाम तय हो गए । भारत के अर्जुन एरिगासी और यूएसए के वेसली सो नें शानदार जुझारूपन दिखाया । खासतौर पर 17 वर्षीय अर्जुन एरिगासी ने जिस तरह से पूर्व विश्व कप विजेता विश्व नंबर 5 लेवोन अरोनियन को टाईब्रेक तक जाने पर विवश किया वह देखना एक शानदार अनुभव था ,पिछले कुछ समय से ऑनलाइन शतरंज के इस टूर मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी के प्ले ऑफ मे ना होने की कमी को अर्जुन नें ना सिर्फ भरा बल्कि आसाधारण जज्बे से यह बताया की अगर इस होनहार को बड़े स्तर पर लगातार मौके मिले तो वह भारत के लिए कई उपलब्धियां लाने को तैयार है । वेसली सो नें दूसरे दिन कार्लसन पर अप्रत्याशित पलटवार करते हुए मैच को टाईब्रेक तक ले जाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया । हालांकि अरोनियन और कार्लसन दोनों ही टाईब्रेक 1.5-0.5 से जीतने मे सफल रहे , जबकि डिंग लीरेन नें जान डुड़ा को तो अर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें अनीश गिरि को पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया । पढे यह लेख