
एशियन U14 नेशंस कप - भारत नें जीता स्वर्ण पदक
02/04/2021 -भले ही ऑन द बोर्ड शतरंज के मुक़ाबले कोविड के चलते बंद है पर ऑनलाइन शतरंज से भारत के लिए लगातार अच्छी खबर आती रहती है , इस बार खबर आई है अंडर 14 आयु वर्ग की एशियन नेशंस कप शतरंज चैंपियनशिप से जहां पर भारत नें एक नहीं दो पदक हासिल किए है , टीम फॉर्मेट मे हुई इस चैंपियनशिप मे भारत की ए टीम नें स्वर्ण तो बी टीम नें कांस्य पदक हासिल किए जबकि ईरान की टीम रजत पदक हासिल करने मे कामयाब रही । ऑनलाइन खेले गए इस टूर्नामेंट मे एशिया की कुल 32 टीम नें भाग लिया था , टूर्नामेंट को 9 राउंड के स्विस फॉर्मेट मे खेला गया जिसमें भारतीय टीम नें एक बार फिर साबित किया की भारत की युवा पीढ़ी किस स्तर का खेल जानती है , पढे यह लेख