
मेगनस इनविटेशनल D1 : अनीश नें दी कार्लसन को मात
14/03/2021 -एक बात जो लगातार पिछले कुछ माह से नजर आ रही है की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सामने चुनौतियाँ लगातार बढ़ रही है और उनके खिलाफ जीत दर्ज करना ऑनलाइन शतरंज मे ही सही अब बढ़ रहा है वही दूसरी ओर अनीश गिरि के खेल मे जीत का प्रतिशत अब लगातार बढ़ रहा है और अब उनके उपर लगा ड्रॉ मास्टर का टैग भी हटता नजर आ रहा है । चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इनविटेशनल के पहले दिन अनीश गिरि नें मेगनस कार्लसन को पराजित करते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया । मेगनस कार्लसन और लेवोन आरोनियन उनसे आधा अंक पीछे सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । देखे अनीश की शानदार जीत का विडियो ,पढे लेख